खरैटी के चमत्कारी फायदे, कई रोगों में आती है काम

0
3332
आज हम आपको जिस पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं. उसका नाम खरैटी हैं. इस पौधे में पौष्टिक गुण पाए जाते है. आयुर्वेद में इसका कई सदियों से इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं और पुरुषो के गुप्त रोगों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. khareti ke fayde इसका प्रयोग नपुंसकता,धातुक्षीणता,और शारीरिक कमजोरी दूर करने के अलावा अन्य बिमारियों को भी दूर करने में प्रयोग किया जाता है.
 
khreti ka fayde janiye
 
हमारे देश में कई ऐसे पौधे है जिनके उपयोग से हम कई बीमारियों को खत्म कर सकते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे मे बताने जा रहे हैं जो मनुष्य के कई रोगों में काम आता है। इस पौधे का नाम खरैटी है।तो चलिए खरैटी के प्रयोग से हम किन किन रोगों से छुटकारा पा सकते है।इस पौधे को उत्तरी भारत में ज्यादा देखा जाता है.और ये पौधा आपको नदियों के किनारे मिल जाता है.
 
 
पौधे का नाम पौधे के बारे
खरैटीइंडिया में आम तौर से पाया जाता है
वैज्ञानिक नामएब्युटिलॉन इंडिकम स्वीट
फैमिलीमालवेसेई
संस्कृत नामअतिबला, कंकाटिका
दिलचस्प बातअतिबला का अर्थ है बहुत अधिक शक्तिशाली
google

पेशाब की समस्या khareti ke fayde

अगर आपका पेशाब बार बार आता है तो आपको खरैटी की जड़ की छाल का चूर्ण बनाकर आप चीनी के साथ लेते है तो पेशाब के बार-बार आने की बीमारी से छुटकारा पा सकते है। और इसका कोई भी साइटिफेक्ट नही होता है।

बलगम बाली खांसी

खरैती,कंटकारी, बृहती, वासा के पत्ते और अंगूर को बराबर मात्रा में लेकर पानी की सहायता से पका लेते है। इसे 14 से 28 मिलीमीटर की मात्रा में 5 ग्राम शक्कर के साथ मिलाकर दिन में दो बार लेने से बलगम बाली खांसी ठीक हो जाती है।

दांतो के मसूढ़ों की सूजन

खरैटी के पत्तों का काढ़ा बनाकर प्रतिदिन 3 से 4 बार कुल्ला करें। अगर आप एक हफ्ते तक रोजाना प्रयोग करते है तो मसूढ़ों की सूजन व मसूढ़ों का ढीलापन खत्म कर सकते है।  पत्तों का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीने से मसूढ़ों से आने वाला खून और मसूढ़ों का सूजन ठीक होता है.

नपुंसकता

खरैटी के बीज 4 से 8 ग्राम सुबह-शाम मिश्री मिले गर्म दूध के साथ खाने से नामर्दी में पूरा लाभ मिलता है।और ये पौधा इस रोग में आपका साथ देता है.

पेशाब के साथ खून

कई बार गर्मी की वजह से पेशाब में खून आने की समस्या हो जाती है जिससे मूत्र नली में जलन,दर्द और सूजन हो जाता है. इसके लिए खरैटी का काढ़ा बनाकर लगभग 40 ml सुबह-शाम पीने से पेशाब से खून आना बंद हो जाता है. खरैटी की जड़ का काढ़ा 40 मिलीलीटर की मात्रा में सुबह-शाम पीने से पेशाब में खून का आना बंद हो जाता है। और यदि आप इसका सेवन अच्छी तरह से करते है तो आपको फायदा होता है।

कमर के कटना

महिलाओं में होने वाले सफ़ेद पानी जाना यानि ल्यूकोरिया को दूर करने का यह बेहतर उपाय है.इसके लिए खरैटी के बीजों का पाउडर को एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम शहद के साथ सेवन कर दूध पीने से सफ़ेद पानी जाना की समस्या दूर हो जाती है. खरैटी की जड़ को पीसकर चूर्ण बनाकर शहद के साथ 3 ग्राम की मात्रा में दूध में मिलाकर सेवन करने से श्वेतप्रदर में लाभ प्राप्त होता है।  

शारीरिक कमजोरी

खरैटी की जड़ का पाउडर सुबह शाम गुनगुने दूध के साथ सेवन करने और भोजन में दूध और चावल का खीर बनाकर खाने से शरीर का दुबलापन दूर होता है.इसके सेवन से शरीर के सातों धातुएं पुष्ट और बलवान होती है.तथा शरीर में बल,धातु और ओज की वृद्धि होती है.  

मासिक धर्म khareti ke fayde

जिन महिलाओ को मासिक धर्म रूक जाता है.या मासिकधर्म अनियमित आता है.उनके लिए यह बहुत लाभदायक होता है. इसके लिए खरैटी,चीनी,मुलेठी,बाद के अंकुर,नागकेशर और पीला फूल की काटेरी के जड़ की छाल को पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर को एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करने से रुका हुआ मासिक धर्म चालू हो जाता है.और मासिकधर्म अनियमतता दूर हो जाती है.  

खुनी बवासीर

खरैटी के पंचांग को मोटा-मोटा कूटकर सुरक्षित रख लें.अब इसमें से एक चम्मच लेकर एक गिलास पानी में डालकर उबालें और जब चौथाई हिस्सा पानी बाख जाये तो उतारकर छान लें और ठंढा होने पर दूध में मिलाकर पी जाएँ ऐसा नियमित प्रयोग करने से बवासीर से खून आना रूक जाता है और खुनी बवासीर ठीक हो जाता है.  

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तो को शेयर करना ना भूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here